Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअलीराजपुरआगर-मालवाइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागखंडवाखरगोनछत्तीसगढ़झाबुआदेवासधर्मधारनीमचबड़वानीबुरहानपुरभोपालमंदसौरमध्यप्रदेशरतलामराज्यरायपुरराष्ट्रीयशाजापुर

कल से बोहरा समाज के रम़जान पर्व शुरु, 30 दिनों तक समाजजन इबादत में रहेंगे मशगूल

उज्जैन। इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना रम़जान शुरु होने जा रहा है। दाऊदी बोहरा समाज के रम़जान पर्व कल , 22 मार्च से शुरु हो रहे हैं। आने वाले रम़जान माह के 30 दिनों तक बोहरा समाज के लोग अल्लाह की इबादत में मशगूल रहेंगे। 22 मार्च को पहला रो़जा रखा जाएगा, लयलतुल ़कद्र (शबे ़कद्र) 12 अप्रैल को और 30वाँ एवं आखिरी रो़जा २० अप्रैल को रहेगा। 9 अप्रैल को, 19वें रो़जे के दिन ह़जरत अली की शहादत के दिन शहर के पाँच मोहल्लों में वाअ़ज (प्रवचन) का आयोजन होगा एवं उसी दिन रात को सैयदना साहब (त.उ.श.) की ओर से सम्पूर्ण विश्व में निवासरत बोहरा समाजजनों के लिए विशेष भोजन का भी आयोजन किया जाएगा।
रम़जान के महीने में उज्जैन बोहरा समाज की सभी 27 मस्जिदों एवं कुछ हॉल में सुबह, दोपहर, शाम एवं रात्रि 12.30 को नमा़ज अदा की जाएगी। रम़जान माह की खास 9 रातों में विशेष नमा़ज भी अदा की जाएगी। शाम को मगरिब की नमा़ज के बाद शहर की तमाम मस्जिदों व हॉल में रो़जा इफ्तार करवाया जाएगा। शहर के सभी जमातखानों में बोहराजनों का सामूहिक भोज भी रो़जा इफ्तार के बाद 30 दिनों तक रखा गया है। रम़जान में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी बोहरा समाजजन इन तीस दिनों में रो़जा रखेंगे और अल्लाह की इबादत करेंगे।उक्त जानकारी दाऊदी बोहरा समाज के पीआरओ शेख अलीअसगर मोअय्यदी ने दी।

Related posts

मेडिकल कंडीशन के आधार पर आप ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत को 7 दिन और बढ़ाने की मांग की

jansamvadexpress

आज इंदौर आएँगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव : आपातकाल की विभीषिका संगोष्ठी में होंगे शामिल

jansamvadexpress

युक्रेन और रूस के बिच नहीं थम रहा युद्ध : यूक्रेन ने 3 दिन में रूस का दूसरा पुल उड़ाया

jansamvadexpress

Leave a Comment