मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन ने आज पुलिस अधिकारियो के तबादलों की सूचि जारी की है जिसमे कई अधिकारियो के दायित्वों के जिलों को बदला गया है , उज्जैन एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल से भी उज्जैन एसपी की जगह अब खंडवा जिले के एसपी का दायित्व दिया गया है वही उज्जैन की कमान अब 2014 बेच के आईपीएस सचिन शर्मा के हाथ में दी गई है ।आप को बता दे सचिन शर्मा पूर्व में उज्जैन में अपनी सेवाए दे चुके है अब उन्हें पुलिस कप्तान के रूप में यह दायित्व मिल रहा है |
