भौरासा निप्रनगर के माली मोहल्ले में माली धर्मशाला में खाटू श्याम भगवान की भजन संध्या कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादात में महिला पुरुष पहुंचे व दिव्यज्योत में आहुति डालकर भगवान खाटू नरेश के दर्शन का लाभ प्राप्त किया साथ ही यहां पर नगर के भजन गायक मनोज राठौर ने सभी लोगों को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया वही आयोजन करता संदीप चावड़ा पार्षद ने यहां पहुंचे सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया छोटे से बालक ने भी अपने आवाज में मधुर भजन की प्रस्तुति दी यहां मौजूद सभी लोगों ने उसकी खूब तारीफ की वही लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका हौसला बढ़ाया