भोरासा निप्र देवास पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास एवं एसडीओपी महोदय सोनकच्छ के मार्गदर्शन में थाना भोरासा के अपराध क्रमांक 179/12 धारा 379 भादवि तथा 20/21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार स्थाई वारंटी अनिल पिता पर्वत कंजर उम्र 45 साल निवासी कंजर नाका ग्राम सिखेड़ी को दिनांक 4 – 6 – 2023 को नागमहाराज फाटा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब जप्त कर थाना भोरासा पर अपराध क्रमांक 194 /23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक हितेश पाटिल, सउनि रवि वर्मा, आरक्षक 563 जोजन सिंह ,आरक्षक 109 सिरोज सैयद, आरक्षक विकास, थाना सोनकच्छ आर 738 सत्येंद्र पुलिस लाइन देवास की सराहनीय भूमिका रही,,,,।