भौरासा निप्र,,,,ग्राम सन्नौड के विनोद पटेल सर की बालिका विरांजली पटेल ने अपने परिश्रम एवं लगन के दम पर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल की।
बता दें की बालिका ने कक्षा पांचवी की बोर्ड परीक्षा में भी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।विरांजली पढ़ाई के साथ-साथ कविता एवं साहित्य में भी रुची रखती है।विरांजलि पटेल की सफलता पर परिवार एवं गाँव में हर्ष का माहौल है।
