उज्जैन नगर आगमन पर विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गोविंद सिंह जी का किया स्वागत उज्जैन पधारे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह जी का स्वागत पीसीजी ग्रुप द्वारा इंदौर रोड पर किया गया स्वागत में हेमंत सिंह चौहान रमेश परिहार भरत पोरवाल शक्ति वर्मा गब्बर कुवाल राजेश मालवीय आदि लोग मौजूद रहे हैं उक्त जानकारी वसीम फैज मोहम्मद ने दी
