Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

मंदिरों में महिला पुरुष के ड्रेस को लेकर फिर पोस्टर वार ,उज्जैन में पहले भी जैन मंदिर में लगे थे लडकियों के मर्यादित कपडे पहनकर आने के पोस्टर

उज्जैन | मंदिरो में युवतियों और महिलाओ के मर्यादित कपडे पहन कर आने के मामले में एक बार फिर तुल पकड़ा है | उज्जैन के नागदा में स्थित हनुमान जी के मंदिर के बाहर मंदिर समिति द्वारा मर्यादित कपडे पहन कर आने सम्बंधित पोस्टर लगा दिए है | जो अब चर्चा का विषय बन गए है |

आपको बता दे  महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होने के बाद हाल ही में मध्यप्रदेश के अशोकनगर ओर भोपाल का एक मंदिर सुर्खियों में आया था। इसके बाद अब उज्जैन के नागदा के मंदिर में भी अब पोस्टर लग गए हैं कि कृपया मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही प्रवेश करें। जबकि महाकालेश्वर मंदिर में पहले से ही प्रातः काल होने वाले भस्म आरती में आने वाले श्रधालुओ के लिए पहनावा तय किया हुआ है यह महिलाओ को साड़ी जबकि पुरुष को धोती पहनकर आना अनिवार्य है |

अब नागदा के खड़े हनुमान मंदिर मे जब भक्त दर्शन करने पहुंचे तो उन्हें मंदिर के गेट के पास मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करने के आग्रह वाली एक अपील दिखाई दी। जो की पोस्टर के माध्यम से की गई थी। पोस्टर में लिखा था कि विनम्र आग्रह सभी महिलाओं एवं पुरुषों से निवेदन है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे वस्त्र, हॉफ पैंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स आदि ऐसे कपड़े पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें। सात्विक वस्त्रों और सात्विक मन से ही मंदिर में प्रवेश किया करे।

हालांकि, पोस्टर में किसी तरह के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात नहीं कही गई। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदिर के पुजारी पवन ने बताया कि खड़े हनुमान का प्राचीन मंदिर है। पोस्टर लगाने के पीछे का उद्देश्य सिर्फ यही है कि जो नए भक्त आते हैं वो मर्यादा का ख्याल रखें और मंदिर में आने वाली युवा पीढ़ी को मोटिवेशन मिले।

 

पोस्टर में इस तरह का सन्देश लिखा 

नागदा के खड़े हनुमान  मंदिर गेट के पास पोस्टर लटका दिखा। जिसमें लिखा –

‘सभी महिलाओं एवं पुरुषों से निवेदन है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स आदि ऐसे कपड़े पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।

– भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए सात्विक वस्त्र में ही प्रवेश करें।’

भोपाल में भी दो मंदिरों में ड्रेस कोड

बता दें कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है। इसके बाद अशोकनगर स्थित बालाजी मंदिर में कुछ दिन पहले ड्रेस कोड लागू किया गया। इसके बाद भोपाल के मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया था। वहीं, मंगलवार को मंगलवारा स्थित जैन मंदिर में ड्रेस कोड लागू हो गया।

इससे पहले उज्जैन के जैन मंदिर में लगे थे पोस्टर 

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक जैन मंदिर के प्रबंधन ने आगंतुकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था  कि आठ साल से अधिक उम्र की लड़कियां मंदिर में आते समय छोटे कपड़े या जींस, कैपरी पैंट, गाउन आदि न पहनें।

मंदिर ट्रस्ट ने कहा था  केवल लड़कियों और महिलाओं को “भारतीय सांस्कृतिक मानदंडों के अनुरूप शालीन कपड़े पहने हुए और उनके सिर को ढंककर” उज्जैन जिले के खाराकुआं क्षेत्र में छगनीराम पेढ़ी में श्री रुषभ देव मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

मंदिर के बाहर चस्पा एक नोटिस आगंतुकों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करता है कि आठ साल से अधिक उम्र की लड़कियों और महिलाओं को संयमित तरीके से कपड़े पहनने चाहिए।

Related posts

इंदौर हादसा मरने वालो की संख्या 36 हुई , लोगो ने मुख्यमंत्री का किया विरोध

jansamvadexpress

3 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शन रहेंगे बंद

jansamvadexpress

बांग्लादेश में बाढ़ से तबाही , 12 जिले प्रभावित : भारत पर बाँध के गेट खोलने का आरोप , विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

jansamvadexpress

Leave a Comment