Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

भौरासा संजय नगर कॉलोनी पहुंचे विधायक सज्जन सिंह वर्मा  ,कॉलोनी के रहवासियों ने सुनाई विधायक वर्मा को अपनी समस्या

भौरासा निप्र – आपको बता दें की भौरासा नगर नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 संजय नगर कालोनी के कुछ लोगो द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी समस्या मंगलवार को बताई कार्यकर्ताओं ने समस्या सुनी वही रहवासियों के सामने विधायक सज्जनसिंह वर्मा से दूरभाष पर समस्याओं के विषय में चर्चा की विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मैं बुधवार को यानी आज 3 बजे संजय नगर कॉलोनी में आता हूं और वहां बैठकर इन लोगों से इनकी समस्या के बारे में चर्चा करूंगा मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हुई चर्चा का भाजपा कार्यकर्ताओं को जैसे ही पता चला तो वे विधायक सज्जनसिंह वर्मा के पहुंचने से पहले ही उस रोड का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आनन फानन में भूमि पूजन कर दिया गया विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने रह वासियों को बताया कि अब उन्होंने भूमि पूजन कर दिया है तो इन्हें 10 दिन देख लेते हैं कि यह कैसा कार्य करते हैं या करते भी है या नही वरना में तो आपकी समस्या दूर करने के लिए आया था वही विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने रहवासियों को बताया कि अभी तक भाजपा कार्यकर्ता कहा गए थे जैसे ही उन्हें मेरे आने का पता चला तो उन्होंने आज एकाएक इस रोड़ का भुमि पूजन कर दिया पर किस मद से और किस तरह का निर्माण इस रोड का होगा न वो खुद जानते है न यह के लोग वही रहवासियों की पानी की समस्या को देखते हुए उन्होंने वहां पर एक बोरिंग मोटर सहित लगाने की घोषणा की साथ ही कालोनी में बन रहे श्री खेड़ापति सरकार व भगवान शिव के मंदिर के लिए 1 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की और कहा कि आगे भी और भी सहयोग जो मुझसे बन पड़ेगा वह में हमेशा करूंगा इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, सोनकच्छ जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरजसिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य बनेसिंह आस्ताया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचंद्र इनानी, डॉ.रूपसिंह नागर, सरपंच सूमराखेड़ी पुरुषोत्तम पटेल, अबरार गांधी, अफजल मंसूरी, गुलरेज मदनी, शुभम नागर, गणेश नागर, मिथुन यादव, देवीसिंह लोधी, ब्रजमोहन राठौर, रईस पहलवान सहित संजय नगर कालोनी के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जंग फूड/स्ट्रीट फूड/फास्ट फूड की जांच एवं स्ट्रीट फूड वेंडर को दिया गया प्रशिक्षण

jansamvadexpress

हमास युद्ध अपडेट : इजराइल का दावा- पास की इमारत से महिला का शव मिला; गाजा में फिलिस्तीनी संसद तबाह

jansamvadexpress

गाय और गोरी के पूजन में दिखी अनूठी आस्था , ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर निभा रहे परम्परा ,

jansamvadexpress

Leave a Comment