Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से पूर्व विधायक के नेतृत्व में भौरासा नगर के विकास के लिए मिले संजय महाराज

भोरासा निप्र –  सोनकच्छ क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने भोपाल पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान से मुलाकात की इसी कड़ी में भौरासा नगर के नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी परसाई महाराज ने भी भोरासा नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर उन्हें नगर की समस्याओं से अवगत कराया व मांग पत्र सौंपा इन मांग पत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोरासा नगर के विकास से लेकर नगर की राजस्व विभाग के नक्शा निरस्त करने भोरासा फाटे से नगर तक की रोड भोरासा नगर की एमजी रोड, नगर पंचायत भवन, संजय नगर व राजेंद्र नगर को भोरासा नगर में मिलाने नगर की नाली निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया इस अवसर पर सतीश उपाध्याय नगर परिषद उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, सोनकच्छ मंडल महामंत्री संजय यादव पार्षद सुरेश मालवीय, आदि लोग इस अवसर पर मौजूद रहे ।

Related posts

आज उज्जैन आएँगे मुख्यमंत्री डॉ यादव : चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के बजट संदेश कार्यक्रम में देंगे बजट उद्बोधन

jansamvadexpress

राजस्थान की 199 सीटो के लिए आज मतदान , पायलेट गेहलोत और सिंधिया ने डाला वोट

jansamvadexpress

रॉबिन जिंदल उर्फ Oye Indori को दुष्कर्म केस में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत

jansamvadexpress

Leave a Comment