उज्जैन| लायन्स क्लब उज्जैन क्षिप्रा का सत्र 2023 का है शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 12 जुलाई 2023 को आश्रय होटल में आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष लायन अश्विन कासलीवाल उपाध्यक्ष नीता प्रवीण खंडेलवालसचिव अभय दाता सह सचिव गाना कुचेरिया (अभिवक्ता) कोषाध्यक्ष पद्माकर मुले सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ली लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा अप्रिशिएशन अवॉर्ड से सम्मानित प्रवीण खंडेलवाल कार्यक्रम का शुभारंभ लायन रवनीतकोर द्वारा विश्व शांति के लिए प्रार्थना व राष्ट्रीय गान के साथ अतिथियों को पुष्प माला से स्वागत से प्रारंभ
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्दौर से पधारे एमजेएफ लायन अनिल खंडेलवाल वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय डिस्ट्रिक्ट 3233 G-1 थे पधारे क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ अधिकारी एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय 3233G-1 ने मेलविन जॉन्स के चित्र पर रक्षा सूत्र समर्पित कर शपथ ग्रहण कराई कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री देवेंद्र जी कांसल राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं श्रीमती स्नेहलता सोगानी उद्योगपति के साथ मंच पर आसीन आशीर्वाद दाता पीडीजी लायन भगवान दास जी ऐरन, लायन अजय गुप्ता रीजन चेयरपर्सन लायन श्रीकांत वेशमपायन भोपाल से पधारे लायन महेश मालवीय जी झोन चेयरपर्सन लायन दीपक राजवानी , लायंस ऑफ उज्जैन समन्वयक एमजेफ राजेंद्र शाह, सह समन्वयक छाया विनीत लोखंडे उपस्थित थे वर्ष 2022-23 के क्लब पदाधिकारियों और सदस्यो द्वारा किये गए कार्य के लिऐ पूर्व अध्यक्ष लायन दीपिका अश्विन मेहता ने सम्मानित किया|
म का संचालन लायन विनोद जैन और प्रवीण खण्डेलवाल ने किया अध्यक्ष लायन अश्विन कासलीवाल ने अपने सेवा काल में मानव कल्याण के लिए 101 सेवा गतिविधि करने का संकल्प लिए इस अवसर पर गरीब स्कूली बच्चों के लिए 5000 नोटबुक वितरण का विमोचन भी किया इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन प्रकाश गुप्ता, लायन डॉ.मनोज शर्मा, लायन राजेन्द्र विजयवर्गीय, लायन संजय सिद्धा, अभिषेक कक्कड़, अशोक सोलंकी, विजय शाह ,दिनेश गुप्ता , नवीन कांकरिया नवीन कांकरिया, कल्पेश कुचेरिया, बड़ी संख्या में परिवार और मित्र के साथ उपस्थित थे कार्यक्रम संयोजक एस.के. सिंह थे उक्त जानकारी पीआरओ लायन संदीप पाण्डे ने दी