बदनावर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। जिसके लिए महिलाओं द्वारा करोड़ों की संख्या में आवेदन किए गए। और करोड़ों महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रही है। योजना से वंचित पात्र महिलाएं जिनका पंजीयन ट्रैक्टर होने की वजह से नहीं हो पाया था उनका पंजीयन 25 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। पर मामा की लाडली बहन है। डिबिटी
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कराने के लिए परेशान हो रही है। बदनावर डाकघर वाले उन्हें यह कहकर वहां से रवाना कर रहे हैं कि तुम पिटगारा गांव की हो यहां पर डीबीडी नहीं होगा, गांव में जाओ डाकघर वाले वहीं पर आकर करेंगे, ग्रामीणों ने अपनी समस्या डाक मास्टर वीरेंद्र वर्मा को बताई तो उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी गांव में नहीं जाते हैं उनकी शिकायत करना चाहिए यह लोग तनख्वाह लेते है और यही लोग डीबीटी करेंगे यहां पर नहीं हो पाएगा। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना से करोड़ों महिलाएं लाभान्वित हो रही है। इस योजना की दूसरी किश्त महिलाओं के खाते में पहुंच गई है। लेकिन अभी भी लाखों महिलाएं इस योजना में पंजीकरण नहीं करा पाई है। पोस्टमास्टर वीरेंद्र वर्मा का कहना है कि यह लोग काम नहीं करते हमारी कोई जवाबदारी नहीं है यहां पर खाता खोलने की गांव में जाकर बहनों को खाता खुलवाना चाहिए। वहां कार्यरत कुशाल राजपुरोहित ने पोस्ट मास्टर अंबाराम बाबर को कहा कि सभी के खाते खोल देंगे पहले भी यहां पर खाते खोले जा रहा है इस पर अंबाराम बाबर ने कुशल राजपुरोहित के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दी। दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया वही डीबीटी करने आई महिला संतोषी बाई, लालू पीटगारा, एवम् बद्दा ने बताया कि हमारे गांव के कई लोगों के खाते डाकघर बदनावर में खोले गए इसीलिए हम यहां पर आकर खाता खुलवा रहे हैं। आज नए नियम बताकर हमें परेशान कर रहे हैं कुछ समय पहले भी हमारे सामने कुछ महिलाओं ने डीबीडी करवाया है।
लालू ने बताया कि हमें पता ही नहीं है कि हमारे यहां कौन पोस्टमास्टर है इसलिए यहां पर योजना का लाभ लेने के लिए डीबीटी करवाने आए हैं। इस विषय पर पोस्ट मास्टर सारिका शर्मा से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि महिलाएं पिटगारा कि हैं। उन्हें घटगारा आकर डीबीडी करवाना होगी हम हर जगह घूम घूम कर डिबिटी नहीं कर सकते पूर्व में भी कैंप लगाया गया था इन लोगों ने वहां क्यों नहीं करवाया।
आपके द्वारा जानकारी दी गई है दिखावाता हूं इस विषय पर क्या कर सकते हैं क्योंकि लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना है ।