उज्जैन | मध्यप्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पारस जैन पर लोकायुक्त के द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है , इसी के साथ उनके भाई और PWD के तीन इंजीनियर और सांख्यिकी अधिकारी समेत आठ के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। दरअसल लोकायुक्त ने पद के दुरुपयोग के मामले में ये कार्रवाई की है।
जैन पर आरोप है कि पाड्याखेड़ी में पत्नी अन्गुरबाला के नाम 15 बीघा जमीन खरीदी और उसके पास नाला दर्शा कर उसके आसपास सरकारी राशि का उपयोग कर दीवार बनवा ली थी । इससे सरकार को एक करोड़ 52 लाख रुपए चुकाने पड़े। इसी मामले में 44 लाख रुपए और मंजूर करवा लिए। पारस जैन पर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप है।