Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsग्वालियरमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

पोती को फोन पर बात करने से रोकना दादा को पढ़ा महंगा

ग्वालियर | मध्यप्रदेश के  ग्वालियर में रिटायर्ड होमगार्ड जवान की हत्या के मामले में चोकने वाला खुलासा पुलिस ने किया है दरअसल होमगार्ड जवान की हत्या  उसकी  15 साल की पोती ने ही की थी। बचने के लिए पुलिस के सामने 3 अलग-अलग कहानियां गढ़ दीं। रिटायर्ड जवान अपनी पोती को फोन पर ज्यादा बात करने से टोकता था। यही बात उसे नागवार गुजरी। पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।

 एएसपी निरंजन शर्मा और माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा से बात की। सामने आया कि नाबालिग ने शातिर क्रिमिनल की तरह वारदात को अंजाम दिया था। वह कई दिन से क्राइम बेस्ड सीरियल देख रही थी। इसी से उसे आइडिया आया। पढ़िए रिपोर्ट…

29 मार्च को ग्वालियर के गुढ़ा इलाके के कृष्णा नगर स्थित एक मकान में रामस्वरूप राठौर (65) का शव बॉक्स में मिला था। 30 मार्च को पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान की छत पर पानी की टंकी के पास उनकी पोती छिपी मिली। रामस्वरूप मूलरूप से दतिया के पंडोखर के रहने वाले थे। घटना से 8 दिन पहले वह 15 साल की पोती के साथ ग्वालियर आए थे। पोती यहां 10वीं की छात्रा है।

Related posts

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाही में तीन आतंकी मार गिराए

jansamvadexpress

भोपाल के भदभदा डैम के गेट खोले ,कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से बड़ा तालाब फुल

jansamvadexpress

गृह मंत्रालय ने हर्ष मंदर के एनजीओ अमन बिरादरी के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की

jansamvadexpress

Leave a Comment