पटना | पीएम नरेंद्र मोदी आज एक दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे जमुई के खैरा में दोपहर 12 बजे से चुनावी सभा करेंगे। इस सभा से बिहार में NDA के चुनावी रैलियों की शुरुआत हो जाएगी।
जमुई से लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती NDA के प्रत्याशी हैं। यहां से प्रधानमंत्री सिर्फ जमुई ही नहीं, बल्कि पड़ोसी संसदीय क्षेत्र नवादा, गया और मुंगेर को भी साधेंगे। जमुई, नवादा और गया में पहले ही फेज में वोटिंग हैं। मोदी एक महीने में दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। इसके पहले उन्होंने 6 मार्च को पूर्णिया और औरंगाबाद में सभाएं की थीं।।
सभा में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा पहुंच गए हैं। बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। यहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है।’