उज्जैन || शहर में ई-रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था 1 मई से लागू की जाना है। इसके तहत चालकों को जोन व रूट आवंटित किए जाएंगे। प्रत्येक तीन महीने में ये बदले भी जाएंगे, ताकि सभी चालकों को समान अवसर भी मिले। इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में ई-रिक्शा चालक मार्ग आवंटन-पत्र प्राप्त करने के लिए 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
खास बात यह कि 1 मई के बाद मार्ग आवंटन के बगैर शहर में ई-रिक्शा चलाने वाले कार्रवाई के दायरे में आएंगे। दरअसल शहर में खासकर पुराने शहर में ई-रिक्शाओं के कारण रोजाना चक्काजाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में शहर में सुगम और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था के लिए करीब 5280 ई-रिक्शा चालकों को जोन व रूट आवंटित किए जाने का निर्णय पिछले दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया था।