उज्जैन | देश के प्रधानमंत्री के नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के अभियान “एक पोधा माँ के नाम’ अभियान के तहत गुरुवार को मक्सी रोड स्थित रागिनी इंटर नेशनल स्कुल में वृक्षारोपण कार्य्रकम का आयोजन किया गया , स्कुल प्रबंधन के द्वारा स्कुल परिसर में पोधे लगाए गए इस दोरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमच विधायक दिलीप सिंह भी मोजूद रहे |

एक पोधा माँ के नाम कार्यक्रम नीमच विधायक दिलीप सिंह के कर कमलो से संपन्न हुआ इस दोरान विधायक सिंह ने बताया की आज हर किसी को प्रकृति की रक्षा और स्थाई जीवन जीवन शेली विकल्प चुनने को महत्व देना चाहिए |
इसी के साथ स्कुल में मोजूद एक एक शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राओं से अपनी अपनी माँ के नाम एक पोधा लगाने का आग्रह किया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कुल प्राचार्य अमित विश्वकर्मा ने की इस दोरान स्कुल संचालक मनीष सिंह , शीतल सिंह , डॉ वेदांत सिंह इंजी युवराज सिंह और घनश्याम चौहान उपस्थित रहे |