Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयधर्मराष्ट्रीय

स्केटिंग से कावड़ यात्रा कर रहा युवक , लोगो ने दी सलाह: सावन में भक्तो के नए जतन

Viral Video :सावन का महिना चल रहा है इसे भगवन शिव का महिना कहा जाता है  और सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है , सावन के महीने में कावड़ यात्रा का खास महत्व होता है दूर दराज से बाबा के भक्त कावड़ उठा कर शिव मंदिर जाते है , 

और हम जब  भगवान के दर्शन के लिए मंदिर या किसी तीर्थ पर जाएं तो बहुत आरामतलबी नहीं बनना चाहिए. थोड़ा कष्ट उठा लेने से फल अच्छा मिलता है. आस-पास के मंदिर या दूर के किसी तीर्थ जाने के लिए कई बार लोग पैदल चलना पसंद करते हैं. हालांकि, बहुत सारे लोग जिन्हें दूर मंदिर जाना होता है या फिर कहीं और दर्शन के लिए जाना होता है वह गाड़ियों का सहारा भी ले लेते हैं.

इस कावड़िया का स्टंट हो रहा वायरल 

सावन का महीना चल रहा है, तो इस महीने में कांवड़ यात्री शिव मंदिरों में जल चढाने के लिए  पैदल भी जाते हैं और गाड़ियों से भी जाते हैं. इस वक्त रास्ते में तमाम कांवड़िये मिल जाएंगे, जिन्होंने गाड़ी में अपने सभी सामान रखे हैं और वह गाड़ी से भगवान शिव के दर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने बाबा के दर्शन के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. उसने अपने पैर में स्केटिंग शूज पहन रखे हैं और स्केटिंग शूज के माध्यम से वह भगवान शिव के दर्शन करने जा रहा है.

स्टंट ना बन जाए हादसे का कारण इस लिए  लोगों ने दी सलाह

वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, जिसके बोल हैं, ‘भोला मिलेगा हरिद्वार में’. युवक स्केटिंग शूज पहनकर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और डांस भी कर रहा है. युवक के वीडियो को देख लोग उसके टैलेंट की दाद दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में लोगों के तरह-तरह की कमेंट आ रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने युवक की तारीफ की है, जबकि कुछ ने इसे पैसे कमाने का तरीका बताया है. हालांकि, बीच सड़क पर इस तरह से चलना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि बगल से गाड़ियां गुजर रही हैं. युवक के बगल से काफी लोग पैदल ही कांवड़ लेकर जा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने युवक के साथ कैमरामैन के भी तारीफ की है.

Related posts

एफिल टावर से ऊंचा पुल: 266 KMPH के तूफान से लेकर भूकंप-धमाके तक बेअसर,100 km प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रेन

jansamvadexpress

संदीप तेल हत्याकांड में आरोपी रोहित सेठी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

jansamvadexpress

झांसी में बर्निंग हॉस्पिटल: 10 मिनट में लगी आग और बुझे 10 चिराग, मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,योगी ने बुलाई बैठक

jansamvadexpress

Leave a Comment