Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागमध्यप्रदेशरतलामराज्य

हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया रतलाम मंडल पर 78वां स्‍वतंत्रता दिवस

रतलाम |  पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 78वां स्‍वतंत्रता दिवस उत्‍साह, सम्‍मान, निष्‍ठा एवं हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। स्‍वतंत्रता दिवस हर भारतीयों के लिए एक विशेष एवम महत्वपूर्ण त्‍यौहार है। 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के प्रांगण मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री रजनीश कुमार द्वारा ध्‍वजारोहण किया गया। ध्‍वजारोहण के उपरांत मंडल सुरक्षा आयुक्‍त श्री मिथुन सोनी की अगुआई में रेलवे सुरक्षा बल के परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन एवं रतलाम मंडल की उपलब्धियों को बताया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार द्वारा विभिन्‍न विभागों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 23 कर्मचारियों को सम्‍मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान रतलाम मंडल की सांस्‍कृति टीम द्वारा देश‍भक्ति गीत की प्रस्‍तुती दी गई 

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पश्‍चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन,रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद एवं समस्त शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी,बड़ी संख्यामें पर्यवेक्षक, कर्मचारी तथा वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ,वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन,एससीएसटी तथाओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा संचालित अरूणोदय बाल मंदिर में बच्‍चों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा का स्‍वागत किया गया। सभी अतिथियों की उपस्थिति में श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा अरूणोदय बाल मंदिर परिसर में ध्‍वजारोहण किया गया तथा बच्‍चों के रंगारंग कार्यक्रम के बाद उन्‍हे उपहार बांटे गये।

पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा रेलवे चिकित्‍सालय एवं मंडल कार्यालय में सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्‍म‍ानित किया गया।

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कार्यालय में आयोजित मुख्‍य कार्यक्रम के अतिरिक्‍त रतलाम मंडल के सभी स्‍टेशनों, कार्यालयों,कार्यशालाओं, मरम्‍मत इकाइयों, मंडल रेलवे चिकित्‍सालय सहित चिकित्‍सा यूनिटों में भी उत्‍साह के साथ ध्‍वजारोहणकिया  गया।

Related posts

नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन तथा स्थानीय प्रतिरोध क्षमता आपदा जोखिम न्यूनीकरण की तृतीय बैठक में शामिल हुए महापौर टटवाल

jansamvadexpress

समर्थकों की नारेबाजी पर राहुल गांधी ने कहा ‘मैं राजा नहीं हूं, में राजा बनना भी नहीं चाहता

jansamvadexpress

सिंहस्थ क्षेत्र में बने अस्थाई निर्माण को हटाएगा निगम ,क्षेत्र में मुनादी कर अवगत किया

jansamvadexpress

Leave a Comment