उज्जैन | मध्यप्रदेश में पहली बार धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग का एक कार्यलय उज्जैन में खुलने जा रहा है , उज्जैन को धार्मिक नगरी के नाम से जाना जाता है और इस बार प्रदेश की कमान भी उज्जैन के विधायक के हाथ में बतोर मुख्यमंत्री के रूप में है ऐसे में उज्जैन में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और आगामी सिंहस्थ महाकुम्भ को देखते हुए सरकार ने धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग का एक कार्यलय उज्जैन के सिंहस्थ मेला कार्यलय की बिल्डिंग में शुरू कर दिया है जिसके प्रभारी संभागायुक्त को बनाया गया है |
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इस भवन का उद्घाटन करने वाले है दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री फीता काटकर भवन का उद्घाटन करेंगे |