नई दिल्ली | राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 के अनुसार विजया किशोर रहाटकर तीन साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, इस पद पर रहेंगी. वह रेखा शर्मा की जगह लेंगी.
केंद्र सरकार ने विजया किशोर रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह रेखा शर्मा की जगह लेंगी. इस संबंध में शनिवार कोअधिसूचना जारी कर दी गई. राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 के अनुसार रहाटकर तीन साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, इस पद पर रहेंगी |
विजया किशोर रहाटकर की नियुक्ति के साथ-साथ, सरकार ने एनसीडब्ल्यू में नए सदस्यों को भी नामित किया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, डॉ. अर्चना मजूमदार को तीन साल के कार्यकाल के लिए आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. विजया रहाटकर, वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय सचिव और पार्टी की राजस्थान इकाई के सह-प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं. वह पिछले दशकों मेंभाजपा संगठन में कई प्रमुख पदों पर रही हैं और पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी निभाई है.