Jan Samvad Express
Breaking News
Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यवसाय

MDH मसाला कम्पनी के प्लांट का भूमि पूजन हुआ : मुख्यमंत्री डॉ यादव वर्चुअली हुए शामिल

  • उज्जैन में एमडीएच की सबसे बड़ी मसाला उत्पादन इकाई स्थापित होगी
  • मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने वर्चुअली 324 करोड़ रु. की लागत से उज्जैन में स्थापित होने वाली खाद्य प्रसंस्करण इकाई का भूमिपूजन किया
  • उज्जैन के 800 से अधिक स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
  • एक दिन में 100 टन मसाला होगा तेयार

उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को रीवा में आयोजित रीजनल इण्डस्ट्रीयल कॉनक्लेव में वर्चुअली उज्जैन में स्थापित होने वाली खाद्य प्रसंस्करण इकाई का भूमिपूजन किया। देश की मशहूर मसाला कम्पनी MDH अब अपनी एक इकाई की शुरुवात उज्जैन में करने जा रही है ,  उज्जैन में 324 करोड़ रुपये की लागत से विक्रम उद्योगपुरी में मेसर्स महाशियन दी हट्टी प्रा.लि. (MDH) की मसाला उत्पादन इकाई की स्थापना की जायेगी। इस अवसर पर एमपीआईडीसी द्वारा स्थानीय कार्यक्रम इन्दौर रोड स्थित रूद्राक्ष होटल में आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में मध्य प्रदेश अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा उद्योगों को निरन्तर प्रोत्साहन देने के लिये रीजनल इण्डस्ट्रीयल कॉनक्लेव का आयोजन संभाग स्तर पर किया जा रहा है। कॉनक्लेव का आयोजन संभागीय स्तर पर करने के पीछे मध्य प्रदेश शासन का उद्देश्य यह है कि सबका सर्वांगीण विकास हो सके और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम के दौरान उद्योग इकाई की स्थापना करने वाले उद्योगपतियों से चर्चा की। उज्जैन में एमडीएच की इकाई का भूमिपूजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। स्वागत भाषण एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक राजेश राठौड़ ने दिया।

 

MPIDC के ED राजेश  राठौड़ ने जानकारी दी कि एमडीएच कंपनी को भूमि आवंटित कर दी गई है। आगामी दिसम्बर-2025 अथवा जनवरी-2026 तक इस इकाई के पूर्ण होने की संभावना है। एमडीएच की मसाला उत्पादन इकाई के उज्जैन में प्रारम्भ होने से निश्चित रूप से मसाला उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा यहां पर बना मसाला सुदूर क्षेत्रों तक जायेगा।

MDH इकाई CMO सुशील मनसो
एमडीएच कंपनी के CMO  सुशील मनसोत्रा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा आज उज्जैन में एमडीएच की इकाई का भूमिपूजन किया गया है। उज्जैन में एमडीएच कंपनी की यह देश की सबसे बड़ी फैक्टरी प्रारम्भ होगी। इसमें लगभग 130 टन मसाले का उत्पादन किया जायेगा। साथ ही यहां के लगभग 800 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कंपनी द्वारा उज्जैन के स्थानीय किसानों से मसाला क्रय किया जायेगा।

 

Related posts

श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था में फिर बदलाव ,1500 की रसीद से मंदिर के गर्भगृह मे फिर शुरू हुआ श्रद्धालुओ का प्रवेश

jansamvadexpress

देश के बड़े उद्योग पति मुकेश अम्बानी को जान से मारने की धमकी मिली , मामला दर्ज

jansamvadexpress

विन्स अवार्ड 2023 अंतर्गत निकली महिला मशाल मार्च

jansamvadexpress

Leave a Comment