धार || शा न प्रा वि आंबापाड़ा में 47बच्चो को स्कूल बैग एवम शैक्षणिक सामग्री का निशुल्क वितरण श्री हर्षवर्धन शर्मा टिंकू शर्मा सम्पूर्ण टायर बदनावर के संचालक के द्वारा स्कूल बैग अच्छी क्वालिटी के वितरण किए गए श्री राजेंद्र सिंह जी पवार संचालक उन्नति एकेडमिक स्कूल बदनावर के द्वारा बच्चो को ड्राइंग बुके,अग्रेजी पुस्तके ,पेंसिल शापनर रबर किट का वितरण किया गया बच्चे उक्त बैग शैक्षणिक,बिस्किट पेकेट, सामग्री पाकर बहुत खुश हुए इस अवसर पर श्री योगेश राजपुरोहित चंचू भाई,सोरंभ सोमानी,नीलेश पवार आदि उपस्थित थे सभी उपस्थित सदस्यो ने बच्चो के स्वच्छता और स्वास्थ की जानकारी दी गई शाला परिवार परिवार द्वारा बच्चो का उत्साह वर्धन करने तथा सामग्री वितरण हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया