Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आज से इंदौर में मेट्रो की दिखेगी रफ़्तार : पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

नासिर बेलिम ,जनसंवाद एक्सप्रेस,  इंदौर ||  इंदौर वासियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने 14 साल पहले प्रदेश की पहली मेट्रो इंदौर में शुरू होने का जो सपना देखा था वो आज पूरा होने जा रहा है। देवी अहिल्या की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल से इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक शहरवासी मेट्रो में सफर करेंगे।

अहिल्या की नगरी में पहली बार शुरू हो रही मेट्रो इस वजह से खास है कि इसमें पहले सफर में महिलाएं ही यात्री होंगी। शनिवार सुबह 11.50 बजे मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी। साथ ही इंदौर में लोक परिवहन की नए मॉडल में ‘मेट्रो’ का अध्याय भी जुड़ जाएगा।

864 करोड़ की लागत से उज्जैन में होगा 29 किलोमीटर लम्बे घाटो का निर्माण : आज सीएम करेंगे योजना का भूमिपूजन

 भोपाल से आज कई कामो को हरी झंडी दिखाई जा रही है जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे।

HighLights
  1. इंदौर में 5.9 किमी की दूरी में चलेगी मेट्रो रेल।
  2. 1520 करोड़ रुपये इसके निर्माण पर हुए खर्च।
  3. मेट्रो में 2 हजार से ज्यादा महिलाएं सफर करेंगी।

आपको बता दे की  इंदौर मेट्रो रेल का लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा यलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है, जिसमें पांच स्टेशन- गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा। पहले सप्ताह में मेट्रो में फ्री में सफर कर सकेंगे।

यह रहेगा मेट्रो 
का शेड्यूल

सुबह 8 बजे से रात 8 बजे हर आधे घंटे में एक मेट्रो चलेगी। 30 रुपये होगा पांच स्टेशन तक किराया। पहले सप्ताह पूर्णत: निश्शुल्क, दूसरे सप्ताह किराए में 75 फीसद की छूट, तीसरे सप्ताह किराए में 50 प्रतिशत की छूट, अगस्त तक किराए में 25 फीसद की छूट।

इंदौर मेट्रो के फेज-2 का जनवरी 2026 तक टारगेट

इंदौर मेट्रो काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि, इंदौर में अभी सिर्फ 5.9 किमी पर ही मेट्रो चलेगी। जबकि पूरा प्रोजेक्ट 31 किमी लंबा है। मिड सेक्शन अंडरग्राउंड है। इसकी टेंडर प्रकिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी यहां काम शुरू नहीं हुआ है।

Related posts

अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ , देश भर से पहुचे श्रद्धालु

jansamvadexpress

भस्म आरती के दोरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग , 13 पुजारी और सहयोगी झुलसे , 9 की हालत गंभीर

jansamvadexpress

दिल्ली के मुस्लिम कलाकार इंदौर में बना रहे आयरन वेस्ट से राम मंदिर की प्रतिकृति , नगर निगम भंगार से बनवा रहा प्रतिकृति

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token