उज्जैन || उज्जैन के कालिदास उद्यान में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है , मृतक की पहचान मदीना नगर निवासी राजा पिता चिमनलाल के रूप में हुई है युवक स्क्रेप का काम करता था , मृतक राजा के परिजन के अनुसार राजा रात से घर नहीं लौटा था जिससे परिवार के लोगो में उसको लेकर चिंता थी परिजन ने बताया की राजा को किसी प्रकार के नशे का भी शोक नहीं था , घटना की जानकारी लगने पर महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल मोके पर पहुंचे और मामले की जाँच शुरू की प्रथम द्रष्टया हत्या के कारण और आरोपी का पता नहीं चल सका है लेकिन संभवत राजा की हत्या में उसके दोस्तों का ही हाथ हो सकता है | फ़िलहाल पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है
