इंदौर || पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है और कहा है कि उनके पति को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए. कराची की रहने वाली निकिता नागदेव ने इस अपील में कहा है कि, उसके साथ न्याय किया जाए. पांच मिनिट 13 सेकेण्ड के इस वीडियो में निकिता ने अपनी पूरी कहानी बयां की है और ये कहा है कि भारत में तो महिलाओं को इंसाफ मिलता है, उसे भी इंसाफ मिलना चाहिए.
निकिता ने इस वीडियो में अपने पति पर उसके साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए बताया है कि, ”कैसे 2020 में कोरोना के दौर में उसे पति विक्रम नागदेव ने उसे पाकिस्तान भेजा था. और फिर दूसरी लड़की से शादी करने वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.
निकिता की कहानी उसी की जुबानी
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली निकिता ने एक वीडियो जारी कर अपनी पूरी कहानी सनाई है. निकिता ने जो वीडियो में कहा वो शब्द आपको सुनाते हैं. निकिता कहती है, ”राधा स्वामी, मैं निकिता नागदेव विक्रम नागदेव की वाइफ आज कराची से बात कर रही हूं. मैंने पहले भी मोदी सरकार और सिंधी पंचायत के हेड किशोर कोडवानी जी से ये अपील की है कि मेरे साथ इंसाफ हो. अगर आज मेरे साथ इंसाफ नहीं हुआ तो हर वो लड़की जो अपने ससुराल में फिजिकल एब्यूज का शिकार होती है. अपने हसबैंड के धोखे का शिकार होती है. कभी किसी के साथ इंसाफ नहीं होगा.”
उन्होंने वीडियो में कहा कि, ”मैं आज आप सबसे रिक्वेस्ट कर रही हूं, आप लोग सिर्फ मेरे इंसाफ के लिए मेरे साथ खड़े रहें मुझे और कुछ नहीं चाहिए.” निकिता इस वीडियो में बताती हैं कि, ”26 जनवरी 2020 को उनकी शादी विक्रम नागदेव के साथ हुई.” फिर वे बताती हैं कि वे फरवरी 2020 में मैं विक्रम नागदेव के साथ इंडिया आई थीं.”
पांच साल पहले हुआ विवाह
पांच साल पहले ब्याही गई पाकिस्तानी युवती निकिता ने कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। पाकिस्तान के कराची में रहकर निकिता ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दूसरी ओर इस मामले की जांच गृह मंत्रालय ने भी शुरू कर दी है।
सोमवार को निकिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पति विक्रम नागदेव को पाकिस्तान डिपोर्ट करने और दूसरी शादी करने से रोकने की मांग की है। निकिता की ओर से एडवोकेट दिनेश रावत ने यह याचिका दायर की है। इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।
निकिता ने पति विक्रम नागदेव और उसकी मंगेतर शिवानी ढींगरा सहित भारत के विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आयकर विभाग, इंदौर कलेक्टर, इंदौर पुलिस कमिश्नर, सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशोर कोडवानी को भी पार्टी बनाया है।
