नई दिल्ली || दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का अभिभाषण होगा। जिसके बाद 30 मिनट का ब्रेक होगा। इस दौरान राष्ट्र गीत के बाद सदन की कार्यवाही विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी।
इस बार सत्र में CAG की कई अहम रिपोर्ट्स सदन के पटल पर रखी जाएंगी। जिसमें शीश महल के मुद्दे पर पेश होने वाली कैग रिपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण है। दरअसल ये मामला दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आधिकारिक निवास के रिनोवेशन से जुड़ा है जिसे लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर रही है, बीजेपी का आरोप है कि इसके रिनोवेशन के दौरान लगभग 70 से 80 करोड रुपए खर्च किए गए जो कि दिल्ली की जनता की खून पैसों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा है।
शीतकालीन सत्र के दौरान शीश महल के अलावा कुछ और भी महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स विधानसभा के पटल पर रखी जा सकती हैं। इन रिपोर्टों में दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार, विश्वविद्यालयों के संचालन में गड़बड़ियां मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों में क्लासेस के निर्माण से जुड़े मामलों की भी जांच शामिल है।
मौजूदा रेखा सरकार का मानना है कि तत्कालीन अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण महकमों में गड़बड़ियां हुई है जिस पर एक-एक करके रिपोर्ट रखी जा रही है
