भौंरासा – देवास जिले की पांचों विधानसभा के पर्यवेक्षक, विधायक लाखन सिंह यादव, एवं देवास जिला काँग्रेस प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान से काँग्रेस नेता इरफान मदनी ने इंदौर भोपाल हाइवे पर मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की इस पर यादव ने कहा कि अब समय आ गया है एक जुट होकर जुट जाओ हमारे द्वारा जो पन्द्राह महीने की काँग्रेस सरकार में काम किया है उसे जन जन तक पहुचाओ एवं आगामी चुनाव में सरकार बनते ही कमलनाथ जी का जो वचन है उसे घर घर तक हमे पहुचाना है इस अवसर पर सलमान पठान, बिलाल मंसुरी, ताहिर गोल्डन, फारुख सदाबहार, जावेद शैख, फैजान मदनी आदि उपस्थित थे।
