Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शपथ के बाद करेंगे सचिवालय की सर्जरी

भोपाल | मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री 13 दिसम्बर को शपथ लेंगे। ऐसे में सीएम पद की शपथ लेने या उसके पूर्व भी सीएम सचिवालय के अफसरों में पद स्थापना में बदलाव होना तय है। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के अफसरों की पदस्थापना भी बदलेगी। इसके बाद कई जिलों में कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और संभागायुक्त भी बदले जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करने के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव को सरकार बनाने का न्यौता दिया है और इसके लिए शपथ की तैयारियां भी भोपाल जिला प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। इस बीच सीएम बदलने के साथ प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रशासनिक सर्जरी की भी चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में सबसे पहले मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को लेकर चर्चा है। वर्तमान प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी 24 मार्च 2020 से सीएम के पीएस के तौर पर पदस्थ हैं।

उन्हें साढ़े तीन साल से अधिक समय सीएम के पीएस के तौर पर काम करते हो चुका है। ऐसे में मंत्रालय के गलियारे में चर्चा है कि सीएम के नए पीएस की पदस्थापना जल्द हो सकती है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में उच्च शिक्षा विभाग में आयुक्त और उप सचिव के रूप में काम कर चुके अफसरों की पदस्थापना भी होने की उम्मीद है। नए सीएम की प्रशासनिक जमावट में सबसे पहले उन अफसरों का हटना तय माना जा रहा है जो एक ही विभाग में तीन साल या अधिक समय से पदस्थ हैं।

इनमें अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा के नाम प्रमुख हैं क्योंकि इन अधिकारियों की पोस्टिंग तीन साल से अधिक समय से एक ही विभाग में एक ही पद पर है। इसके अलावा ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे भी एक ही विभाग में लंबे अरसे से पदस्थ हैं।

Related posts

नाबालिग के साथ गैंग रेप कर विडिओ बनाया फिर किया वायरल , पुलिस ने तीन युवक पर दर्ज किया मामला

jansamvadexpress

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

jansamvadexpress

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन जीवन में ज्ञान, वैराग्य और तप के बिना भागवत चरितार्थ नहीं होगी- स्वामी विद्यानंद सरस्वती

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token