Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मध्यप्रदेश की नई सरकार में मंत्री मंडल के नाम तय, 20 दिसंबर तक हो सकती है घोषणा

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रविवार शाम को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर मंथन हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में करीब एक घंटे चली बैठक में मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर चर्चा की गई।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी मिल गई है। अब जल्द ही मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक नए चेहरों के साथ कुछ पुराने चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह देने पर सहमति बनी है। हालांकि सूत्रों ने भी कहा कि सोमवार सुबह दिल्ली में एक छोटी बैठक और हो सकती है। जिसमें नामों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। साथ ही शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी तय किया जा सकता है।

इस चुनाव में 33 में से 31 मंत्रियों को टिकट दिया गया था। इसमें से 12 चुनाव हार गए, जबकि19 मंत्री चुनाव जीतकर फिर विधानसभा पहुंचे हैं।

बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल मौजूद रहे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए।

Related posts

पाकिस्तान ने दोनों देशो के बीच सभी द्विपक्षीय समझौते रद्द करने की कही बात

jansamvadexpress

अमिताभ के लिए महाकाल से प्रार्थना ,जल्द स्वस्थ होकर प्रशसंको के बिच लोटे बिग बी

jansamvadexpress

KBC के शो का FAKE विडिओ बना कर किया वायरल ,क्या कांग्रेस प्रचार के लिए अपना रही फर्जी तरीके

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token