Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

18 लाख दीप प्रज्वलन कर उज्जैन ने बनाया विश्व रिकार्ड ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हुए शामिल

  • उज्जैन || महाशिवरात्रि पर्व के अवसर में उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत मोक्ष दायिनी मा शिप्रा के तट पर 18 लाख दीप प्रज्वलन किए गए, कार्यक्रम जनभागीदारी से किया गया जिसमे शहर के समाजसेवी राजनेता और अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिको ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नी कार्यक्रम में शामिल हुए और पत्नी साधना सिंह के साथ दीप प्रज्योलित कर शिव ज्योति अर्पणम का हिस्सा बने |
  • शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन साबित हुआ। उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट, भूखीमाता घाट पर एकसाथ 18 लाख 82 हजार 229 दीये जलाकर गत वर्ष अयोध्या में बनाये गये 15 लाख 76 हजार के दीप प्रज्वलन के रिकार्ड को तोड़कर नया विश्व रिकार्ड स्थापित कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर भोपाल से अपने साथ लाये दीयों को रामघाट पर पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ प्रज्वलित कर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की शुरूआत की।
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि अवंतिका नगरी को महाकाल महाराज की कृपा और आम जनता की भक्ति, श्रद्धा व तपस्या से आज महाशिवरात्रि पर आज एक अनोखा रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवंतिकावासियों ने जन-भागीदारी का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। जन-भागीदारी से यह विश्व रिकार्ड बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल उज्जैन नगरी पर कृपा की वर्षा करें, सभी सुखी हों, सभी निरोग हों और सबका कल्याण हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वैभवशाली, सम्पन्न व शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करने में संलग्न हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक शक्तिशाली एवं गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश भी शक्तिशाली प्रदेश बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जयिनी की छटा अनुपम, अदभुत और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि उज्जयिनी को स्वच्छता में नम्बर वन जिला बनायेंगे। उन्होंने बताया कि गरीब बहनों के सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। लाड़ली बहना योजना में गरीब बहनों को एक हजार रुपये महीना दिया जायेगा। साल में उन्हें 12 हजार रुपये दिये जायेंगे, जिससे उन गरीब बहनों का एक मजबूत सशक्तिकरण होगा।

शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में आज रामघाट पर दीप प्रज्वलन का कार्य शाम 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। एकसाथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्वलित हो उठे। रात्रि 8 बजे ड्रोन कैमरे से दीयों की गिनती की गई। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की तरफ से आये श्री स्वप्निल डंगरीकर एवं निश्चल बारोट ने मंच से घोषणा की कि आज उज्जैन में विभिन्न घाटों पर 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्वलित हुए। उन्होंने विश्व रिकार्ड का सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा।

  • इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ नौका पर बैठकर रामघाट से भूखीमाता तक लगाये गये दीपों की अदभुत छटा का अवलोकन किया।घाटों की रोशनी बन्द कर दी गई और दीपों की रोशनी से शिप्रा तट नहा उठा। इस अवसर पर लेजर शो का भी प्रदर्शन किया गया। इसके पूर्व शिव ज्योति अर्पणम का टाइटल सांग लांच किया गया, जिसे शुभांगी दवे ने स्वर दिया था।
रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती व श्री सतीश मालवीय, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विशाल राजौरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, सुश्री योगेश्वरी राठौर, श्री गब्बर भाटी, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री संजय अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक और अन्य गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने आभार प्रकट किया। संचालन श्री मयंक शुक्ला ने किया।
राम की नगरी अयोध्या के रिकार्ड को ब्रेक किया -महाकाल की नगरी उज्जैन ने एक बार फिर भगवन राम की नगरी अयोध्या में दीपावली पर्व के अवसर पर 15 लाख से अधिक दीपक प्रज्योलित कर बनाए गए रिकार्ड को ब्रेक करने का काम किया है उज्जैन ने 18 लाख दीपक लगाकर एक बार फिर विश्व रिकार्ड बनाया

Related posts

खेलो इंडिया में उज्जैन मलखंब टीम पहले पायदान पर पहुची , टीम को मिला गोल्ड

jansamvadexpress

2.5 लाख के मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

jansamvadexpress

रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token