उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन में देर रात को पुलिस ने एक सुचना के तहत सट्टे के कारोबार को संचालित करने वालो के ठिकाने पर दबिश दी , उज्जैन पुलिस ने थाना नीलगंगा के अंतर्गत आने वाली 19 ड्रीम्स कालोनी के एक घर में छापा मारा , यह मोके से नो आरोपी पुलिस के हाथ लगे सभी आरोपी इलेक्ट्रिक उपक्रम के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित कर रहे थे |
सटोरियों के दुसरे ठिकाने से पुलिस ने नगद 14 करोड़ 98 लाख रूपये बरामद किये । सभी गड्डी पांच-पांच सौ के नोटों की हैं। इसके अलावा 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। शुक्रवार सुबह नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस को कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर में गेमिंग और आईपीएल सट्टे की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह रेड की गई। पुलिस के छापे की सूचना मिलने के कारण यहां कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा भाग निकला।
हालाकि अभी नगदी को लेकर पुलिस के द्वारा आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है वही फरार आरोपी के विदेश भागने की संभावनाओ को देखते हुए देश से बाहर ना जा सके इसके लिए भी पुलिस अधिकारियो ने उच्च अधिकारियो की मदद से घेरा बंदी शुरू कर दी है |
1 करोड़ 77 लाख से लिखा UJJAIN POLICE
उज्जैन पुलिस ने देर रात की गई कार्रवाही के बाद दोपहर 01 बजे पुरे मामले का खुलासा किया इसके पहले पुलिस ने सभी नगदी को कंट्रोल रूम में जमाया इस दोरान पुलिस की सफलता को दर्शाने के लिए नोटों से UJJAIN POLICE लिखा गया | करीब 1 करोड़ 77 लाख से UJJAIN पुलिस लिखा गया |
