मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार सुबह इंदौर पहुंचे। वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर के विकास कार्यों से जुड़ी बैठक लेने आए हैं। यह बैठक शुरू भी हो चुकी है।
शहर में चल रहे सड़क, फ्लाई ओवर, रेलवे ओवरब्रिज, आईएसबीटी सहित नगर निगम, आईडीए और इंडस्ट्री विभाग के प्रोजेक्ट भी देखेंगे। बैठक में सिंहस्थ की दृष्टि से इंदौर-उज्जैन रोड, मेट्रो को आगे कहां और किस तरह ले जाएं, इस पर भी बात हो सकती है। सीएम इंदौर से खंडवा जाएंगे और वहां से शाम 4.20 पर उज्जैन पहुंचेंगे।
