उज्जैन | अखिल भारतीय कालिदास समारोह के शुभारंभ अवसर पर 12 नवंबर को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का उज्जैन आगमन होगा । जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने कार्यक्रम स्थल पहुँच कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया, वही संस्कृति विभाग के द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। कालिदास समारोह 12 से 18 नवंबर तक आयोजित होगा।
अखिल भारतीय कालिदास समारोह का विधिवत शुभारंभ देव प्रबोधिनी एकादशी 12 नवंबर को होगा। समारोह के शुभारंभ अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होगें। वहीं श्री रामजन्म भूमि न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंददेव गिरी महाराज सारस्वत अतिथि के रूप में शामिल होगें। सोमवार को शासन स्तर से कालिदास संस्कृत अकादमी में उपराष्ट्रपति के आने की सूचना मिलने के बाद से ही तैयारियों में तेजी आ गई है।

