Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयमनोरंजनराष्ट्रीय

Met Gala 2025 में पहुंचे शाहरुख खान, विदेशी मीडिया ने पूछा नाम, तो मुरझा गए किंग खान

न्यूयार्क ||  मेट गाला 2025 का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ। इस साल मेट गाला थीम- Superfine: Tailoring Black Style (सुपरफाइनः टेलरिंग ब्लैक स्टाइल) रखी गई। ये मेट गाला इंडियन फैंस के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है।

 

इस डेब्यू से शाहरुख खान ने इतिहास रचा है। वो मेट गाला में पहुंचने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं। उनसे पहले कोई भी इंडियन एक्टर मेट गाला नहीं पहुंचा है। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर आने वालीं पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं।

शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. ये पहला मौका था जब किंग खान फैशन के इस मेगा इवेंट मे शामिल होने पहुंचे थे. शाहरुख खान के साथ ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला डेब्यू किया. दिलजीत ने जहां शानदार शाम के लिए अमेरिकी-नेपाली डिजाइनर पर भरोसा जताया. वहीं, कियारा आडवाणी और शाहरुख खान ने भारतीय डिजाइनर के आउटफिट चुने.

शाहरुख खान ने मेट गाला के डेब्यू के लिए मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहना था. एक्टर ने एक ब्लैक फ्लोर लेंथ कोट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहना था. एक्टर के लुक में और ड्रामा क्रिएट करने के लिए सब्यसाची ने उनके हाथ में एक छड़ी और कई डायमंड ज्वैलरी दी. उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया, लेकिन इस बीच मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक और ऐसी घटना हुई जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा.

Related posts

मोहन सरकार की साल की आखिरी कैबिनेट बैठक आज : फ्यूचर प्लान पर होगी चर्चा

jansamvadexpress

इजराइली एम्बेसी के पास लो इंटेसिटी के धमाके, पुलिस जाँच में जुटी

jansamvadexpress

विक्रम उद्योग पूरी फेस 02 को लेकर किसानो का विरोध शूरू : योजना में जमीन नहीं देना चाहते किसान

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token