Jan Samvad Express
Breaking News
https://youtu.be/-46t6DrXEHc
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

ज्वेलर्स की दूकान पर ग्राहक बनकर आए चोर ने दिखाई हाथ की सफाई

उन्हेल | मध्यप्रदेश के  उज्जैन जिले  के पास उन्हेल कसबे  में ज्वेलर्स की दुकान पर दो अज्ञात लोगों ने दुकानदार को बातों में उलझाया। चांदी के 50 हजार रुपए से अधिक के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरी का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।

उन्हेल की पुरानी सब्जी मंडी में श्री कृष्ण ज्वेलर्स की दुकान पर सोमवार दोपहर एक महिला और पुरुष बच्चे के लिए सोने का कांटा देखने पहुंचे थे। दुकान संचालक योगेश सोनी के बेटे से उन्होंने अलग – अलग प्रकार के कई कांटे देखे। दुकान पर एक अन्य महिला ग्राहक ने सोने की अंगूठी देखने के लिए मांगी। इस बीच अज्ञात आरोपी ने चालाकी से दुकानदार के पास रखी थाली से चांदी की चेन से भरी पोटली उठा कर अपने पास की प्लास्टिक की थैली में रख ली।

दुकानदार को शक हो, इससे पहले उसने पास बैठी महिला को चांदी से भरी थैली दे दी और तुरंत ही वहां से रफूचक्कर हो गए। दोनों के जाने के बाद पता चला कि आरोपियों ने 50 हजार कीमत की 800 ग्राम चांदी पर हाथ साफ कर दिया। योगेश सोनी ने उन्हेल थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related posts

अमेरिका डॉलर की माला महाकाल को भेंट : माला चढाने वाले ने गोपनीय रखा नाम

jansamvadexpress

पहले दोस्ती फिर धोखाधड़ी ,10 साल बाद युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया

jansamvadexpress

जिला बदर से बचने के लिए कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन की , लेकिन नहीं रुका जिला बदर का आदेश

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token