Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल डाक्टरों ने अभिषेक बेनर्जी से बिना शर्त माफ़ी की मांग के लिए पत्र लिखा : अभिषेक की एक पोस्ट से नाराज डॉक्टर

पश्चिम बंगाल डॉक्टरों के संयुक्त मंच ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पत्र लिखकर अपना विरोध जताया है। मंच ने कहा कि हम आपके द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट पर विरोध जताने के लिए पत्र लिख रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में टीएमसी सरकार और पश्चिम बंगाल पुलिस कठघरे में है। घटना के बाद पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इन सबके बीच, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा छह सितंबर को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करने पर डॉक्टरों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर असत्य और भड़काऊ बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है।

पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के संयुक्त मंच के संयुक्त संयोजक डॉ. पुण्यब्रत गुण और डॉ. हीरालाल कोनार ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे को पत्र लिखकर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि हम आपके द्वारा इस साल छह सितंबर को रात 10 बजकर 27 मिनट पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयान के बारे में विरोध जताने और गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए पत्र लिख रहे हैं।

Related posts

RSS प्रमुख डाक्टर मोहन भागवत बोले पूरी दुनिया हमारा परिवार

jansamvadexpress

झारखण्ड प्रथम चरण सहित देश के दस राज्यों की 31 सीट पर वोटिंग जारी

jansamvadexpress

मुंह पर मास्क गले में गमछा लपेट कर भस्मआरती प्रवेश गेट पर खड़े हुए प्रशासक : दलालों में मचा हडकंप ,1700 अनुमति पहुंचे 1400

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token