Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

बडनगर के कुलावदा में किसके इशारे पर हो रहा अवैध खनन

ग्राम पंचायत कुलावदा सरपंच सचिव की सांठगांठ से चल रहा है खनन गोचर समतल भूमि को खुदा किसानो की खड़ी फसल में से निकल रहा है जेसीबी डंपर

उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम कुलावदा में सरपंच सूरजमल राठौर पंचायत सचिव संजय मालवीय की सांठगांठ से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद यहां पर समतल भूमि जो की शासकीय थी और किसान लंबे समय से खेती कर रहे थे या शासकीय भूमि है किसानों का पास में इसकी भूमि है इसलिए इस पर भी खेती करते थे या गोचर भूमि है जब पास में तालाब है जहां पर खनन के लिए पर्याप्त मात्रा में मिट्टी है इसके बावजूद समतल भूमि को खोद दिया गया जनपद सदस्य भारत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि खड़ी फसल पर या खुदाई की गई है सरपंच सचिव गोलमोल जवाब दे रहे आपको बता दे कि लगभग 100 फीट के दायरे में या खुदाई की गई है जबकि पास में गहरीकरण के लिए तालाब है फिर क्यों समतल भूमि को खोदा गया गौ माता के के लिए पहले ही गोचर भूमि नहीं बची है जिम्मेदार अधिकारी चुप है जब हमारी इस संबंध में पंचायत सचिव संजय मालवीय से बात हुई तो उनका कहना था कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है पंचायत में खनन चल रहा है और सचिव को जानकारी नहीं होना यह भी कई सवाल खड़े करती है सरपंच सूरजमल राठौर से दूरभाष पर कितनी बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया अब देखना यहां होगा कि प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में क्या कार्रवाई करते हैं

Related posts

आश्रम में आचार्य पंडिताई के छात्रों का कर रहे थे यौन शौषण

jansamvadexpress

International Day Of Yoga 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश भर में लोगो ने योग किया

jansamvadexpress

राखी पर बाबा महाकाल को लगेगा लड्डू का भोग: कलेक्टर ने लड्डू भट्टी का किया पूजन

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token