भोपाल. मध्य प्रदेश में सुंदरकांड की सियासत गरमा गई है. भोपाल में थाने के अंदर बने हनुमान मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के सुंदरकांड पाठ करने पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. अब कांग्रेस भी थानों में सुंदरकांड का आयोजन करना चाहती है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से शुक्रवार शाम मुलाकात भी की. कांग्रेस का कहना है कि अगर बीजेपी को थाने में सुंदरकांड की अनुमति मिल सकती है तो उसे भी मिलना चाहिए. कांग्रेस हर थाने में धार्मिक आयोजन करेगी. कांग्रेस ने संबंधित थाना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस कमिश्नर ने टीआई को शो कॉज नोटिस जारी किया है.
इस संबंध में जीतू पटवारी ने कहा, ‘पुलिस कमिश्नर ने दो दिन का समय मांगा है. दो दिन में अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे. हमने अनुमति मांगी है कि अगर थाने के अंदर बीजेपी के नेताओं को सुंदरकांड की अनुमति मिल सकती है, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सुंदरकांड का पाठ करेंगे. गुरु नानक की जयंती मनाएंगे. जैन धर्म के आयोजन भी करेंगे.’
जीतू ने कहा, ‘हमने कमिश्नर साहब से कहा कि या तो हमें भोपाल में निजी आयोजन की अनुमति दें. हम भी थानों में अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ आयोजन करना चाहते हैं. या फिर सर्विस रूल बुक का पालन करें. सर्विस रूल बुक एक अधिकारी को शपथ लेकर पालन करने की अनुमति देती है. अगर सर्विस बुक का पालन करना है तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसे सस्पेंड किया जाए. या फिर आपको आयोजन करने की अनुमति सही दिखती है तो कांग्रेस पार्टी को भी भोपाल के सभी थानों में एकसाथ आयोजन की अनुमति दी जाए.’
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने पूरे विवाद पर कहा, ‘थाना स्तर पर निजी आयोजन की अनुमति दी गई. सामान्य तौर पर कई थानों में जहां पर मंदिर-मस्जिद या दूसरे धार्मिक स्थल हैं, इन जगहों पर सामान्य तौर पर निजी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती. थाना प्रभारी स्तर पर यह त्रुटि हुई थी. थाना प्रभारी का स्पष्टीकरण लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.’
