Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

भारत-पाकिस्तान सीज़फ़ायर के बाद बीती रात दोनों देशों के बीच क्या-क्या हुआ?

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को सीज़फ़ायर की घोषणा के कुछ घंटों बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सीज़फ़ायर का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं.

शनिवार देर रात भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “जिस समझौते पर हम पहुंचे हैं उसका लगातार उल्लंघन किया जा रहा है.”

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा वो “सीज़फ़ायर के लिए प्रतिबद्ध हैं. भले ही भारत कुछ क्षेत्रों में उसका उल्लंघन कर रहा हो.”

सीज़फ़ायर की घोषणा के कुछ घंटों के बाद श्रीनगर में धमाकों की आवाज़ें सुनीं.

वहीं गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने भी कहा, “कच्छ ज़िले में कई ड्रोन देखे गए हैं. अभी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा.”

सीज़फ़ायर के एलान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने शनिवार देर रात राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “ये पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत है.”

अमृतसर में रविवार सुबह सायरन की तेज़ आवाज़ें सुनी गईं. इसके बाद डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने एक एडवाइज़री जारी की.

उसमें कहा गया कि बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन ज़िला (अमृतसर) अभी भी रेड अलर्ट पर है.

एडवाइज़री में कहा गया, “लोगों से अपील है कि वे बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. जब ये सब सुरक्षित होगा तो अधिकारी ग्रीन सिग्नल जारी करेंगे.”

Related posts

ग्वालियर- सर्वाधिक प्रतिष्ठित संगीत महोत्सव “तानसेन समारोह” की तैयारियाँ शुरू

jansamvadexpress

देवास लोकसभा से भाजपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी

jansamvadexpress

संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा : कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल ने लगाए जय भीम के नारे

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token