Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

सोनम ने शादी के पहले ही कर ली थी राजा को रास्ते से हटाने की प्लानिंग : पिता को कहा था शादी आपकी मर्जी से कर रही हूँ

Sonam Raja Raghuwanshi Case News Live: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट मिला है. मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को पटना से शिलॉन्ग फ्लाइट के जरिए ले जाएगी. सोनम ने अभी तक सवालों का जवाब नहीं दिया है.

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलांग में हत्या कर दी गई. इस मामले में सोमवार को बड़ा अपडेट सामने आया. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया. सोनम काफी दिनों से गायब थी और दोनों हनीमून के लिए शिलांग गए थे. सोनम पर हत्या का आरोप लग रहा है. आरोप यह भी है कि उसका राज कुशवाहा के साथ अफेयर चल रहा था. राज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राज के साथ आनंद और विक्की को भी हिरासत में लिया गया.

मेघालय पुलिस ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी ने दबाव में आकर सरेंडर कर दिया है. उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी फरार है. मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा की रहस्यमयी मौत के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया, जब पुलिस ने कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, मेघालय के पुलिस महानिरीक्षक डाल्टन पी. मारक ने आईएएनएस को बताया, “सोनम ने कल रात दबाव में आकर आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या चार हो गई. एक आरोपी अभी भी फरार है. सोनम को अदालती कार्यवाही के लिए मेघालय वापस लाया जाएगा.”

उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश के अनुसार सोनम को वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबा पर पाया गया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिलहाल उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा कि जांच जारी है और आगे की जानकारी के लिए गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.

Sonam Raghuwanshi News Live: राजा की मौत के बाद दुखी था मेरा बेटा – राज की मां

राज कुशवाहा की मां ने कहा, ”मेरा बेटा राजा रघुवंशी की मौत से दुखी था और शवयात्रा में भी गया था. शवयात्रा से लौटने के बाद वह बुरी तरह रो रहा था. मैंने उसे ढाढ़स बंधाया था कि सब ठीक हो जाएगा और अब रोने से क्या फायदा है.”

Sonam Raghuwanshi News Live: मेघालय पुलिस शिलॉन्ग में फिर से करेगी पूछताछ

मेघालय पुलिस शिलॉन्ग पहुंचने के बाद सोनम से एक बार फिर से पूछताछ करेगी. हत्या की प्लानिंग को लेकर आज शाम तक बड़ा खुलासा हो सकता है. इस हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसको लेकर भी जानकारी मिल सकती है.

Related posts

नगर परिषद द्वारा अंत्येष्टि की राशि 5 हजार रुपए नगद दी गई

jansamvadexpress

एमपी में काबा 2 , लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एमपी में काबा 2 आया

jansamvadexpress

भारत ने पाकिस्तान के नागरिको के वीजा किये रद्द :भारत के नागरिको को पाकिस्तान यात्रा ना करने की दी सलाह

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token