Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

खटिया बनी तेंदुए के लिए उद्धारकर्ता:यानी जान बचाने में मददगार , वन विभाग का रेस्क्यू हुआ सफल

भौरासा,, रविवार  सुबह भौरासा थाना क्षेत्र के ग्राम पांदाजागीर के रहने वाले जगदीश मिस्त्री के खेत पर बने कुएं में आज सुबह अचानक से एक तेंदुआ गिर गया जब जगदीश मिस्त्री अपने खेत पर बने कुए में पानी की मोटर चालू कर मोटर को देखने गए तो उन्होंने अपने कुएं के अंदर एक तेंदुए को पानी मे तैरता हुआ देखा तेंदुए को देखते ही उन्होंने डायल हंड्रेड को फोन लगाया डायल 100  जब मौके पर पहुंची तो इन के साथ भौंरासा थाने से भौरासा थाना प्रभारी प्रीति कटारे उनकी टीम से 100  डायल टीम आरक्षण 563 जोजन सिंह राजपूत, सैनिक 97 अनोखी लाल पायलट, अनुराग चौधरी, पायलट लकी पटेल, जगदीश चौधरी, जितेंद्र पाटीदार, जीवन पाटीदार ,आदि ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे

जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी तो वन विभाग से रेंजर राजेंद्र कुमार सोलंकी, राजेंद्र सिंह ठाकुर डिप्टी रेंजर ,नवलेश्वर, रविंद्र सोनी दिलीप सिंह राजेश सोलंकी वन विभाग की टीम भौंरासा थाने  से पुलिस व वन विभाग की टीम एवं ग्रामीण जन द्वारा एक रेस्क्यू ऑपरेशन कर तेंदुआ को बाहर निकाला गया |

रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग द्वारा एक खटिया को चारों तरफ से रस्सी से बांधा गया और उस खटिया को रसी के सहारे धीरे-धीरे कुएं में उतारा गया जब खटिया कुएं मे पानी में डूब गई फिर तेंदुए को उस खटिया पर बिठाकर बाहर निकाला गया बाहर निकलते ही तेंदुआ खटिया पर से कुद कर जगल की ओर भाग खड़ा हुआ,,,,।

Related posts

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदत्त साय लेंगे शपथ , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

jansamvadexpress

परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र बस की चपेट में आए . गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा

jansamvadexpress

उत्तराखंड उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरो तक कैमरा भेज पहली तस्वीर कैद की , सभी मजदुर सुरक्षित

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token