Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

उज्जैन पुलिस ने चाइनीज मांझे से बचने के लिए टू-व्हीलर वाहनों पर एंटी डोर प्रोटेक्टर लगाए

उज्जैन || चाइनीज मांझे से हो रही लगातार घटनाओं को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने दुपहिया वाहनों पर एंटी डोर प्रोटेक्टर (तार का घेरा) लगाने का अभियान शुरू किया है। यह अभियान मकर संक्रांति तक जारी रहेगा। यातायात पुलिस बुधवार को हरिफाटक चौराहे पर दुपहिया वाहनों में एंटी डोर प्रोटेक्टर लगाएगी। पिछले करीब 3 महीनों में चाइनीज मांझे से गला कटने की घटनाओं में अब तक 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। पुलिस लगातार चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद हो रही घटनाओं पर कंट्रोल पाने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर दुपहिया वाहनों में एंटी डोर प्रोटेक्टर लगाने की मुहिम शुरू की गई है। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी की मौजूदगी में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने अपनी टीम के साथ 50 दुपहिया वाहनों पर निशुल्क एंटी डोर प्रोटेक्टर लगाए और वाहन चालकों को इस सुरक्षा उपकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चाइनीज मांझे से जुड़ी घटनाओं के बाद अब तक करीब 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों में एंटी डोर प्रोटेक्टर लगाने से गले, चेहरे और हाथों पर गंभीर चोट लगने की आशंका काफी हद तक कम की जा सकती है।

 

Related posts

I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बटवारा , यूपी दिल्ली गुजरात हरियाणा महाराष्ट्र और बिहार सीटो का हुआ बटवारा

jansamvadexpress

हरिद्वार में आयुष विभाग के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन

jansamvadexpress

पहले दोस्ती फिर धोखाधड़ी ,10 साल बाद युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token