Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भोरासा के बंदोबस्त नक्शे की सुधार प्रक्रिया हुई शुरू पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यवाही से करवाया क्षेत्र की जनता को अवगत

भौंरासा निप्र – भौंरासा क्षैत्र का राजस्व नक्शा वर्षों से नहीं बना हुआ था जो कि पिछले कुछ वर्षों में अधिकारियों ने तैयार किया और जब यह नक्शा लोगों की नजर में आया तो इसमें भारी लापरवाही देखी गई भौंरासा क्षेत्र के बने राजस्व विभाग के नक्शे में कई त्रुटियां सामने आई है जो कि विवाद का कारण बन रही हैं आपको बता दें कि भौंरासा नगर व क्षेत्र का राजस्व विभाग के पास इस क्षेत्र का नक्शा नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में कृषि वर्ग सहित अन्य कामों में लोगों को कई दिक्कत आ रही है जिसको देखते हुए आज से लगभग 10 से 15 साल पूर्व क्षेत्र का नक्शा बनाना शुरू हुआ था जिसे लेकर लोगों में काफी खुशी थी कि चलो भौंरासा क्षेत्र का नक्शा भी बन जाएगा लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह नक्शा उनके लिए विवाद का कारण बन जाएगा इस नक्शे को बनाने के लिए पूर्व में राजस्व विभाग के मिश्रा जी को काम सौंपा गया था जिन्होंने इस नक्शे को बनाने में लगभग 10 से 12 साल लगा दिए फिर इस मामले को लेकर पूर्व में मीडिया द्वारा प्रमुखता से इस मामले को उठाया गया था जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा इस मामले में जांच करते हुए यह कार्य अन्य बंदोबस्त अधिकारी कटियार को सौंप दिया गया और मिश्रा के खिलाफ जांच बिठा दी गई लेकिन फिर अन्य बंदोबस्त अधिकारी द्वारा शुरू किया गया बंदोबस्त के कार्य में बंदरबांट का खेल करते हुए कुछ चार-पांच सालों में नक्शा बनाकर उच्च अधिकारियों को दे दिया और इस नक्शे में जहां जिसकी जमीन थी उसकी जगह अन्य नंबर व नाम चढ़ाकर रुपयों का खेल कर उस जमीन को विवादित कर दिया गया अब यहां पर लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि कागजों में जिसकी जमीन जहां पर है वहां नक्शे में नजर नहीं आ रही और नक्शे में जो जमीन जहां पर है वह कागजों में नजर नहीं आ रही इस तरह यहां का नक्शा बंदोबस्त अधिकारी के द्वारा पूरा बिगाड़ दिया गया अब यहां हर जगह विवाद की स्थिति पैदा हो रही है जिसको लेकर लोग संबंधित हर विभाग में ज्ञापन आवेदन निवेदन कर चुके हैं परंतु अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ अब इस मामले में फिर से नया मोड़ आया है जहां अचानक से सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के द्वारा एक पोस्ट वायरल की गई जिसमें उनके द्वारा लिखा गया कि भोरासा नगर वासियों की ज्वलंत समस्या बंदोबस्त (त्रुटि पूर्ण नक्शा) के निरस्तीकरण हेतु देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता से मुलाकात कर भोरासा नगर के त्रुटिपूर्ण नक्शे को निरस्त करने हेतु आग्रह किया जिस पर तत्काल जिला कलेक्टर ने मेरे द्वारा पूर्व में भेजे गए पत्र की छाया प्रति देते हुए कहा कि मैंने आपके द्वारा पूर्व में दिए गए पत्र के आधार पर पूर्व में ही आयुक्त भू अभिलेख मध्य प्रदेश ग्वालियर को नक्शा निरस्त व नवीन बंदोबस्ती नक्शा बनाए जाने हेतु पत्र प्रेषित कर दिया है वही राजेंद्र वर्मा ने आगे लिखा की में भोरासा के लोगो की समस्या में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं पूर्व विधायक के द्वारा सोशल मीडिया पर यह पत्र के साथ पोस्ट वायरल किया गया है अब देवास जिला कलेक्टर के द्वारा 29 मई को ही इसमें कार्यवाही करने हेतु ग्वालियर संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है उसमें नक्शे को निरस्त करने की बात कही गई है भोरासा नगर के नक्शे की हालत देखे तुझे नक्शा दशकों में बन पाया है लगभग दो दशक में इस नक्शे को बनाया गया है जिसमें काफी त्रुटियां हैं लोगों का कहना है या तो इस नक्शे में सुधार किया जाए अगर नया नक्शा बनाने जाएंगे तो हो सकता है कि फिर 10 से 20 साल इस नक्शे को बनाने में लग जाए और जिस खराब नक्शे के कारण यहां पर जमीनों में विवाद चल रहे हैं नए नक्शे बनाने में भी वह अड़चन पैदा कर सकते हैं संबंधित अधिकारियों व उच्च अधिकारियों को जल्द ही इस ज्वलंत समस्या पर ध्यान देकर उचित निर्णय लेना आवश्यक है अन्यथा भोरासा नगर में जमीनी विवाद काफी ज्यादा हद तक देखने को मिलेंगे ।

Related posts

सिन्धी समाज की रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अभिनेता गोविंदा

jansamvadexpress

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अटल उद्यान मे किया गया सामूहिक योग

jansamvadexpress

यूपी में सपा नेता तो एमपी में भाजपा नेताओ की बदजुबानी : मंत्री ,उपमुख्यमंत्री और अब पूर्व केन्द्रीय मंत्री का विवादित बयान

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token