Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

शरीर पर सोना बाँध कर ला रहा था ,भोपाल एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट से लाया गया 49.42 लाख का सोना पकड़ाया

भोपाल|  डीआरआई भोपाल यूनिट द्वारा गोवा से भोपाल आ रही फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री से 791 ग्राम सोना पकड़ाया जिसकी कीमत 49.42 लाख रुपए है। डीआरआई द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार जिस फ्लाइट में ये सोना छुपा कर लाया जा रहा था वो फ्लाइट गोवा से भोपाल आने से पहले यूएई से गोवा तक आई थी।

इसका मतलब जो यात्री ये सोना देश में लाया था उसने उसे गोवा में इसे फ्लाइट में ही छुपाकर रखा था। इसके बाद जब वही फ्लाइट भोपाल आई तब उसमें इस रैकेट से जुड़ा हुआ अन्य तस्कर उसी सीट पर बैठा जिसे भोपाल में जांच के दौरान पकड़ा गया। प्राप्त सूचना के आधार पर जब आरोपी की तलाशी ली गई तो पता चला कि वह व्यक्ति अपने शरीर पर यह सोना बांधकर ला रहा था। यह सोना पेस्ट के रूप में था। पेस्ट का वजन 1091 ग्राम था। इसमें से जब शुद्ध सोना निकाला गया तो उसका वजन 791.4 ग्राम निकला। इस सोने की कीमत 49.42 लाख रुपए है।

इसी प्रकार डीआरआई रायपुर की टीम ने भी रायपुर एयरपोर्ट पर तीन यात्रियों को रोककर उनकी तलाशी ली। इसमें टीम को 1725 ग्राम का शुद्ध सोना मिला जिसका बाजार मूल्य 1.06 करोड रुपए था। इस कार्रवाई में भी यह पाया गया कि यह फ्लाइट शारजाह से लखनऊ और लखनऊ से रायपुर आ रही थी जिसमें इस सोने को छुपाया गया था। दोनों प्रकार की सोने की तस्करी में एक ही तरीका अपनाया जा रहा था।

Related posts

वर्धमान ग्रुप द्वारा आयोजित बाल युवा संस्कार शिक्षण शिविर का समापन अहिंसा शाकाहार रैली से हुआ

jansamvadexpress

इंदौर खजराना गणेश और उज्जैन के कृष्ण मंदिर में ठण्ड के चलते भगवान् को पहनाए गर्म कपडे , सिगड़ी भी लगाईं

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश में AIMIM और AAP बिगाड़ेगी कांग्रेस भाजपा का खेल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token