Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न। राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का हुआ निर्वाचन

उज्जैन / स्थानीय विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवराम सिंह गौर दिल्ली ने महासभा का केसरिया ध्वजारोहण कर अधिवेशन का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गौर,राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव सिंह भदौरिया द्वारा क्षत्रिय आराध्य प्रभु श्री राम व महाराणा प्रताप के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया। महासभा की उज्जैन इकाई की और से राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अंगद सिंह भदौरिया, विजय सिंह भदोरिया द्वारा अतिथियो को साफा बांधकर स्वागत किया गया।शुभारम्भ सत्र का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राजेश सिंह कुशवाह ने किया। अधिवेशन में तीन प्रस्ताव पारित किए गए। पारित राजनीतिक प्रस्ताव में निर्णय लिया गया की अब राजपूत क्षत्रिय समाज अपने दम पर लोकसभा और विधानसभाओं के निर्वाचन मे निर्दलीय प्रत्याशीओ को समर्थन कर उन्हें जीतकर सदन में भेजकर अपनी शक्ति दिखाएगा

क्षत्रीय एकजुट होकर सदन में निर्दलियों की संख्या बदाएगे क्योंकि देश के सभी राजनीतिक दल वोटो के लिए तुष्टिकरण में लगे होने से सभी सामान्य अनारक्षित वर्ग की अनदेखी व उपेक्षा कर रहे हैं अब यह सहन नहीं किया जाएगा। दूसरे प्रस्ताव में राजपूतों को भी सिखों की तरह बिना लाइसेंस कृपाण रखने की अनुमति प्रदान करने व आग्नेय शस्त्रों की अनुज्ञा मे वरियता प्रदान करने , सेना, पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलों की भर्ती में वरीयता प्रदान की जानी चाहिए। निर्वाचन व शासकीय संस्थानों में अनारक्षित सीटो पर आरक्षित वर्ग का प्रवेश वर्जित किया जाए। आरक्षण का लाभ किसी भी नागरिक को जीवनकाल में एक बार ही दिया जावे।

संगठनात्मक प्रस्ताव में संगठन को मजबूत करने वाले को आगे बढ़ाने के साथ साथ यूवाओ और क्षत्राणियों को भी आगे करने का निर्णय लिए गए। अधिवेषण में पारित प्रस्तावों को देश के महामहिम राष्ट्रपति जी को भेज कर क्रियान्वयन हेतु भेजा जाएगा।अधिवेशन में भारत के विभिन्न प्रदेशों से 450 प्रतिनिधि सम्मलित हुए। जिन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था से राष्ट्रिय अध्यक्ष का निर्वाचन किया। राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव सिंह भदौरिया द्वारा कार्यकारिणी के सभी पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्यक्रम घोषित किया गया तय समय पर एक भी नामांकन प्राप्त नही होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवराम सिंह गौर ने अध्यक्ष हेतु श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सर्वानुमति से स्वीकार करने पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। पूर्व अध्यक्ष डॉ शिवराम सिंह व नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया, शॉल श्रीफल व तलवार भेंट की गई। महासभा में 6 दशक पूर्ण करने पर डॉ. शिवराम सिंह जी को अभिनंदन पत्र भेट किया गया।

Related posts

भारत 2028 तक लगभग 3.5 बिलियन यूनिट बिजली करेगा जैनरेट

jansamvadexpress

इंदौर में डेंगू ने पैर पसारे , पिछले साल की तुलना में इस बार दुगुना मरीज मिले

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव का शपथ विधि समारोह आज , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token