आगर मालवा /कानड़।I देखा जाए तो मई का महीना भी सबसे ज्यादा गर्म रहता है सबसे ज्यादा गर्मी नोतपा मैं भीषण गर्मी रहती है लेकिन इस बार मई का महीना पूरा ठंडक भरा निकल गया इस बार जून में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है मानो आसमान से सूरज आग बरसा रहा हो जून माह में गर्म हवाएं एवं लू के थपेड़ों से आमजन बेहाल है |
अधिकतम तापमान 42 43 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच गया है दिन में 12 बजे से ही बाजार की सड़के सुनसान हो जाती है भीषण गर्मी में जो सुकून देने वाली चीजे जेसे हरियाली और पेड़ों की शीतल छाव लेकिन इस बार तो गर्म हवा के थपेड़ों से यह भी दम तोड़ रही है लोग पसीना पसीना हो रहे हैं|
ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी छांव और गन्ने का जूस आम का जूस लस्सी और शरबत से गर्मी से राहत पा रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है किइस भीषण गर्मी में तापमान बहुत अधिक बढ़ जाने से शरीर में पानी की मात्रा कम नहीं रखनी चाहिए अगर शरीर में पानी की मात्रा कम रह जाती है तो कच्चे आम का पन्ना , जूस , दही , नारियल पानी , तरबूज आम रस ठंडी आइसक्रीम इन चीजों का सेवन करना सबसे अधिक लाभदायक माना जाता है|
इस भीषण गर्मी में बाहर ना निकले यदि आवश्य हो तो कहीं कहीं आप लंबे समय के लिए बाइक से बाहर जा रहे हो तो आप चेहरे पर सफेद कपड़ा आंखों में चश्मा लगाए इसके बिना घर से बाहर न निकले।
