नई दिल्ली || दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बिजवासन सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। कैलाश गहलोत, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, ने इस सीट पर AAP प्रत्याशी सुरेंद्र भारद्वाज को 11 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी। ताजा आंकड़ों के अनुसार, BJP ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है और 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे उसका कुल आंकड़ा 48 तक पहुंच सकता है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी सिर्फ 18 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है और 4 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे उसका कुल आंकड़ा 22 तक सीमित हो सकता है। कुल 70 विधानसभा सीटों के इन नतीजों से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हो रहा है और बीजेपी ने आप से सरकार छीन ली है।
AAP छोड़कर बीजेपी में आए थे कैलाश गहलोत
यह चुनाव इसलिए भी खास था क्योंकि कैलाश गहलोत पहले आम आदमी पार्टी के बड़े नेता थे और केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके थे। चुनाव से पहले उन्होंने AAP छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद बिजवासन सीट पर यह मुकाबला बेहद रोचक हो गया था।
