इंदौर || आर्थिक राजधानी इंदौर से खालिस्तान आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आकाश सिंह को हीरानगर थाना क्षेत्र के निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर पंजाब के एक थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, वह पंजाब से भागकर गुजरात पहुंचा। इसके बाद वहा इंदौर में चल रहे ISBT प्रोजेक्ट में क्रेन ऑपरेटर बनकर काम कर रहा था और पहचान बदल कर इंदौर में छिपा हुआ था। इधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीसीपी अमित कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादी का नाम आकाशदीप सिंह उर्फ बाज है। वह अमृतसर के चनाचेन का रहने वाला है। उसके द्वारा अप्रैल 2025 में पंजाब के गुरुदासपुर के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया- आतंकवादी का नाम आकाशदीप सिंह उर्फ बाज है। वह अमृतसर में चनाचेन का रहने वाला है। उसने अप्रैल 2025 में पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था।
हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैप्पी पासिया, मनू आगवन और गोपी नवांशहरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली थी। पुलिस ने दावा किया था कि ये हमला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और पंजाब में ग्रेनेड हमलों के आरोपी को मारने का बदला लेने के लिए किया गया था।
विदेशी हैंडलर के संपर्क में था आकाशदीप
फिलहाल पुलिस आरोपी आकाशदीप से पूछताछ कर रही। पुलिस को पूछताछ में उसके नेटवर्क और आगे की प्लानिंग के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
