Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

इंदौर के ISBT में काम करने वाला निकला पंजाब के बब्बर खालसा आतंकी संघटन का सदस्य

इंदौर || आर्थिक राजधानी इंदौर से खालिस्तान आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आकाश सिंह को हीरानगर थाना क्षेत्र के निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर पंजाब के एक थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, वह पंजाब से भागकर गुजरात पहुंचा। इसके बाद वहा इंदौर में चल रहे ISBT प्रोजेक्ट में  क्रेन ऑपरेटर बनकर काम कर रहा था और पहचान बदल कर  इंदौर में छिपा हुआ था। इधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीसीपी अमित कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादी का नाम आकाशदीप सिंह उर्फ बाज है। वह अमृतसर के चनाचेन का रहने वाला है। उसके द्वारा अप्रैल 2025 में पंजाब के गुरुदासपुर के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया- आतंकवादी का नाम आकाशदीप सिंह उर्फ बाज है। वह अमृतसर में चनाचेन का रहने वाला है। उसने अप्रैल 2025 में पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था।

हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैप्पी पासिया, मनू आगवन और गोपी नवांशहरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली थी। पुलिस ने दावा किया था कि ये हमला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और पंजाब में ग्रेनेड हमलों के आरोपी को मारने का बदला लेने के लिए किया गया था।

विदेशी हैंडलर के संपर्क में था आकाशदीप

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आकाशदीप बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में था। वहल सोशल मीडिया के जरिए आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जानकारी दे रहा था। पहले पुलिस को आकाशदीप के गुजरात में होने का इनपुट मिला। इसके इंदौर में उसके होने की पुष्टि हुई। जिसके दिल्ली से इंस्पेक्टर अशोक कुमार भड़ाना के नेतृत्व में एक टीम इंदौर पहुंची।

फिलहाल पुलिस आरोपी आकाशदीप से पूछताछ कर रही। पुलिस को पूछताछ में उसके नेटवर्क और आगे की प्लानिंग के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं।

 

Related posts

सावन के चोथे सोमवार को महाकाल मंदिर में लगा भक्तो का जनसैलाब , श्रद्धालुओ ने चलित रूप से भस्म आरती के दर्शन किये

jansamvadexpress

शिवराज होंगे भाजपा के अगले राष्टीय अध्यक्ष ?  6 चेहरों में 2 महिला दावेदार भी प्रबल , खट्टर का नाम भी सुर्खियों में

jansamvadexpress

उज्जैन में खुलेगा जू ( चिड़ियाघर ) और वन रेस्क्यू सेंटर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की घोषणा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token