शहरवासियों में खुशी की लहर और जलसंकट के दूर होने पर शनिवार को तसल्ली देखने काे मिली। पिछले सप्ताह तक सूखा पड़ा गंभीर बांध लबालब पानी से भर गया है। डेम के प्रभारी अधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया शनिवार सुबह डेम अपनी क्षमता 2250 एमसीएफटी से ज्यादा भर चुका था। इसके बाद गंभीर का गेट नंबर 3 लगभग 10.30 बजे और शाम 4.30 बजे गेट नंबर 2 आधा मीटर खाेला गया। यशवंतसागर डेम का गेट खोला था।
बांध पूर्ण क्षमता के साथ भर जाने पर रविवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा सुबह 9 बजे गंभीर बांध स्थित बिलकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजन कर चुनरी अर्पित की जाएगी।
