हनुमानगढ़ || हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी के राठी खेड़ा में इथेनॉल फैक्ट्री विवाद मामले को लेकर बुधवार को संगरिया की धानमंडी में किसान महापंचायत आयोजित होगी। महा पंचायत में सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट सकती हैं। प्रशासन ने एहतियातन संगरिया कस्बे सहित आसपास के दस किमी एरिया में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई है। संघर्ष समिति राठी खेड़ा में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री का एमओयू रद्द करने व किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग कर रहे हैं। महापंचायत में सन 1970 में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। महा पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है तथा भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। गौरतलब है कि दस दिसंबर को टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ हुई महा पंचायत के दौरान फैक्ट्री में तोड़-फोड़, आगजनी व हिंसा की घटना सामने आई थी।
